मेड इन इंडिया आईफोन का निर्यात
आईफोन मैन्युफैक्चरिंग करने के मामले में दूसरे देशों के दबदबे को भारत ने चुनौती देना शुरू कर
दिया है। अब वो दिन दूर नहीं जब पूरी दुनिया में मेड इन इंडिया आईफोन नजर आएगा। दरअसल,
मौजूदा वित्त वर्ष 2022-23 के पहले 5 महीने अप्रैल से अगस्त के बीच भारत ने 1000 करोड़ रुपये से
ज्यादा का एप्पल आईफोन निर्यात किया है। भारत में तैयार आईफोन यूरोप और खाड़ी के देशों में
भेजा गया है। इससे पहले वित्त वर्ष में मार्च 2022 तक भारत से 1.3 अरब डॉलर का आईफोन निर्यात
किया गया था। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया-मेक फॉर द वर्ल्ड’ विजन के
तहत 2017 से एप्पल की ठेके वाली ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन, पेगट्रॉन और विस्टॅन भारत में
आईफोन बना रही हैं। यह तीनों सरकार की विनिर्माण प्रोत्साहन योजना में शामिल हैं।
0 Comments
please do not spam link