कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए प्रतापनगर
की जयपुर चौपाटी में रविवार को कार्निवालजयपुर, कैंसर जैसी घातक बीमारी से पीड़ित बच्चे समाज का अभिन्न अंग हैं। पूरी इच्छाशक्ति के साथ वे इस बीमारी से लड़ सकें इसके लिए उन्हें उचित उपचार और देखभाल के साथ-साथ प्यार-दुलार, सामाजिक स्नेह एवं भावनात्मक संबल की भी उतनी ही आवश्यकता है। इस बीमारी से पीड़ित बच्चों को भावनात्मक संबल प्रदान करने के उद्देश्य से प्रतापनगर स्थित जयपुर चौपाटी में रविवार को दोपहर 11.30 बजे कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा। बाल दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम में कैंसर पीड़ित लगभग 100 बच्चे मौजूद रहेंगे।
राजस्थान आवासन मंडल के आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने बताया कि इस आयोजन के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि यह बीमारी लाइलाज नहीं है। इस कार्यक्रम में भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय के कैंसर केयर प्रकोष्ठ की संरक्षिका श्रीमती सुनीता गहलोत तथा ट्रस्टी श्रीमती अनिला कोठारी भी मौजूद रहेंगी।
श्री अरोड़ा ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों के लिए लाइव बैंड एवं मैजिशियन की आकर्षक प्रस्तुतियां होंगी। बच्चों के स्वागत के लिए चौपाटी को सुरूचिपूर्ण तरीके से सजाया जाएगा। बच्चे इस कार्निवाल की याद को जीवन भर अपने साथ संजो कर रख सकें इसके लिए स्टूडियो बिग-बॉस की तरफ से बच्चों को उनके फोटोयुक्त मग स्मृति स्वरूप भेंट किए जाएंगे।
0 Comments
please do not spam link