चिकित्सा संस्थानों में हुआ शक्ति दिवस का आयोजन
एनीमिया के बारे में आमजन को दी जानकारी
जयपुर प्रथम, विभिन्न चिकित्सा संस्थानों और आंगनवाड़ी
केंद्रों में शक्ति दिवस का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार
न ने बताया कि प्रदेश को अनिमिया मुक्त करने के लिए चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य विभाग अन्य विभागों के साथ मिलकर मंगलवार को शक्ति दिवस के रूप
में मनाता है।
शक्ति दिवस आंगनबाड़ी केन्द्रों, राजकीय विद्यालयों, हैल्थ एण्ड वैलनेस
सेन्टर, उपस्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सीएचसी,
डिस्पेंसरी, उपजिला तथा जिला अस्पताल में आयोजित किया गया। इस दौरान
बच्चों, किशोरी बालिकाओं और महिलाओं की अनिमिया की स्क्रीनिंग,
हीमोग्लोबिन की जांच व अनिमिया का उपचार किया गया। साथ ही आयरन की
टेबलेट्स का वितरण के साथ ही उन्हें अनिमिया के विषय में बताते हुए उचित
खानपान के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही खानपान में विशेष सावधानी
रखने की बात समझाई गई।
डॉ. फौजदार ने बताया कि बच्चों, महिलाओं व किशोरियों में अनिमिया की दर
कम करने के लिए विभिन्न शक्ति दिवस मनाया जाता है। इसके अंतर्गत आंगनबाड़ी
केन्द्रों एवं चिकित्सा संस्थानों में 6 माह से 59 माह तक के बच्चों, 5
से 9 वर्ष तक के विद्यालय नहीं जाने वाले बच्चों, 10 से 19 वर्ष की
किशोरी बालिकाओं, 20 से 24 वर्ष की विवाहित महिलाओं, गर्भवती महिलाओं तथा
धात्री माताओं में अनिमिया मुक्ति के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की
गई। साथ ही मरीजों की स्क्रीनिंग व उपचार भी किया गयाl
0 Comments
please do not spam link