कैंसर को जागरूकता और जनजागरण के जरिए ही किया जा सकता है नियंत्रित
-चिकित्सा मंत्री
चिकित्सा मंत्री ने किया ऑक्सीजन प्लांट व क्रिटिकल केयर यूनिट का शुभारंभ
जयपुर, चिकित्सा मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि दुनिया में बढ़ते कैंसर को जागरूकता और जनजागरण के जरिए ही नियंत्रित किया जा सकता है।
श्री मीणा शुक्रवार को कूकस स्थित महाराज विनायक ग्लोबल यूनिवर्सिटी में मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट और क्रिटिकल केयर यूनिट का शुभारंभ के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि और उनकी दूसरी और तीसरी लहर में निजी अस्पतालों व संस्थाओं ने बेहतरीन कार्य कर लोगों का जीवन बचाया है।
श्री मीणा ने कहा कि प्रदेश ऑक्सीजन के मामले में पूर्णता आत्मनिर्भर है। उन्होंने कहा कि पर्याप्त मेडिकल ऑक्सीजन के लिए 40 हजार कंसेंट्रेटर की व्यवस्था की जा चुकी है जबकि 472 से अधिक प्लांट स्थापित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि निजी संस्थाओं द्वारा ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना राज्य सरकार के लिए सहयोग का काम करेगी।
श्री मीणा को बताया गया कि महाराज विनायक ग्लोबल यूनिवर्सिटी में इटली से आयातित ऑक्सीजन प्लांट की लागत लगभग 50 लाख रुपए है। इस प्लांट की यह विशेषता है कि यह सामान्य ऑक्सीजन को मेडिकल ऑक्सीजन में परिवर्तित कर सकता है।
इस अवसर पर पूर्व आईएएस और महाराज विनायक विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन श्री केएल मीना, मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. विकास जैफ, डॉ सुरेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments
please do not spam link