स्वास्थ्य मुख्यालय में धूम्रपान करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही
जयपुर, मिशन निदेशक एनएचएम एवं संयुक्त शासन सचिव श्री जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देश पर चिकित्सा स्वास्थ्य मुख्यालय में शुक्रवार को धूम्रपान का सेवन करने वालों के विरूद्ध चालान व समझाइश कार्यवाही की गयी। इस कार्यवाही में धूम्रपान करते पाये 10 व्यक्तियों का चालान किया गया। स्वास्थ्य भवन सहित सभी स्वास्थ्य संस्थानों को पूर्ण धूम्रपान निषेध क्षेत्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये हैं।
राज्य नोडल अधिकारी एनटीसीपी डॉक्टर एसएन धौलपुरिया ने बताया कि सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के अंतर्गत निदेशालय व सीएमएचओ जयपुर प्रथम व द्वितीय की टीमों ने निदेशालय परिसर में आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि तम्बाकू उत्पादों का सेवन करते व्यक्तियों से 1500 रूपये के चालान काटने की कार्यवाही की गयी है। टीमों ने निदेशालय परिसर के आसपास संचालित चाय की थड़ियो कार्यवाही करते हुए धूम्रपान निषेध अधिनियमों और तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई l
0 Comments
please do not spam link