जागरूक करने हेतु पैदल मार्च

 कोविड- 19 गाइडलाईन की प्रदेश में पालना करवा रहे है स्काउटस/गाइडस

- मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य


जागरूक करने हेतु पैदल मार्च


राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, मण्डल मुख्यालय, बनीपार्क, जयपुर के तत्वावधान में दिनांक 24.01.2022 को प्रातः 10.00 बजे रोवर्स ने जन-जन को कोरोना के प्रति जागरूक करने हेतु पैदल मार्च एवं माक्स वितरण किया। 


पैदल मार्च का शुभारम्भ माननीय मुख्य सचिव एवं राज्य मुख्यायुक्त श्री निरंजन आर्य के निवास स्थान से उनके कर कमलों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर श्री आर्य ने कहा कि स्काउटस/गाइडस कोविड-19 गाइडलाईन की प्रदेश में पालना करवा रहे है। प्रदेश में 11.00 लाख स्काउटस/गाइडस रोवर / रेंजर में से अधिकांश द्वारा जन-जन को मास्क वितरण, कोरोना-19 के प्रति जागरूक रहने हेतु पैदल मार्च, रैलियां, नारा-लेखन, व्युअल मीटिंग के माध्यम से संदेश प्रदान कर रहे है। 


श्री पी.सी. जैन, राज्य सचिव महोदय ने कहा कि प्रदेश में स्काउटस/गाइडस रोवर / रेंजर मण्डल, जिले, तहसील एवं विद्यालय स्तर पर मास्क वितरण कर, दो गज दूरी मास्क है जरूरी का संदेश देकर जन-जन को जागरूक करने का पूर्ण प्रयास कर रहे है। कार्यक्रम में मुख्य सचिव महोदय श्री निरंजन आर्य के साथ डॉ. पी.सी. जैन राज्य सचिव, श्री पूरण सिंह शेखावत सहा. राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट), श्रीमती नीता शर्मा सहा. राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट), श्री सुभाषचन्द यादव मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मुख्यायुक्त जयपुर, श्री शरद कुमार शर्मा सी.ओ. (स्काउट), श्रीमती ऋतु शर्मा सी.ओ. (गाइड) एवं श्री प्रताप सोनी, सहायक सचिव, चौमू भी उपस्थित थे।


रोवर्स हाथों में घर में रूककर मत हो बैचेन तोडो कोविङ-19 की यह चैन", "घर में रहे सुरक्षित रहे-कोरोना से बचे रहे", "हम सब का यहीं यह सपना - कोरोना मुक्त हो भारतदेश अपना, कर लो प्रण-होगो कोरोना का अन्त बिना हाथ धोये, अपने आँख, नाक, कान नहीं छुए कोरोना से हमेशा बचे रहे आदि विभिन्न नारों की तख्तियां लेकर पूर्ण जोश एवं उमंग के साथ पैदल मार्च करते हुए मुख्य सचिव महोदय के निवास स्थान से रामबाग सर्किल, संतोकबा दुर्भलजी हॉस्पिटल के रास्ते, रामनिवास बाग होते हुए बडी चौपड से छोटी चौपड होते हुए बनीपार्क, जयपुर पर पहुंचे रोवर्स द्वारा अपनी पैदल मार्च यात्रा के दौरान मार्ग में मास्क वितरण कर जन-जन कोरोना से बचाव हेतु जागरूक किया। स्काउट गाइड बनीपार्क, जयपुर कार्यालय में रैली का समापन किया गया।


Post a Comment

0 Comments