विकलांगों हेतु विशेष शिविर 24 एवं 25 जनवरी को
इनरव्हील क्लब कोटा एवं श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति कोटा द्वारा 24 व 25 जनवरी को प्रातः 9:00 बजे से दिव्यांग जनों हेतु द्वि दिवसीय निःशुल्क विशाल शिविर "आधार " का आयोजन श्रद्धा करनी विकास नगर सिंधु अस्पताल के सामने किया जा रहा है।
इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गोयल जौली ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इनरव्हील क्लब महिलाओं के स्वैच्छिक संगठन के रूप में सदस्यों के सक्रिय सहयोग से कोटा में सभी क्षेत्रों में विगत 53 वर्षों से बहुआयामी सेवा कार्य संचालित कर रहा है। इसी श्रंखला में 24 एवं 25 जनवरी को आयोजित विशेष शिविर में *कृत्रिम अंग जयपुर फुट, कृत्रिम हाथ, कैलिपर्स तथा चयनित विकलांगों को ट्राई साइकिल, बैसाखी, व्हीलचेयर, सुनने की मशीन का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।* सचिव रेखा जैन ने बताया कि शिविर में विकलांगों की विशेषज्ञ द्वारा जांच की जाएगी व चयनित होने पर निशुल्क सहायता उपकरण प्रदान किए जाएंगे। शिविर संचालक डॉ अंजलि अग्रवाल रेनू पालीवाल जी डॉक्टर आरती गर्ग, जय श्री जेलिया, प्रीति अग्रवाल, मंजू बंसल, पशमीना मित्तल वंदना वर्मा रहेंगी। शिविर में आए हुए दिव्यांग जन और उनके एक सहयोगी के रहने व खाने की व्यवस्था भी निशुल्क उपलब्ध रहेगी। पूर्व अध्यक्ष वंदना अग्रवाल ने बताया कि क्लब के माध्यम से पूर्व में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन होता आया है। सरकारी आदेशों की पालना करते हुए शिविर को कोविड गाइड लाइन के अनुसार छह पारियों में बांटा गया है प्रत्येक पारी में रोगियों की संख्या 30 से अधिक नहीं रखी जाएगी। शिविर में आने वाले सभी व्यक्तियों, दिव्यांग जनों एवं उनके सहयोगियों को कोविड-19 की पालना करना अनिवार्य होगा।
0 Comments
please do not spam link