इंदिरा आईवीएफ फर्टिलिटी के गया (बिहार) में स्थापित 101वें सेंटर का वर्चुअल शुभारंभ

स्वास्थ्य के आधारभूत ढांचे को मजबूती दे रही है राज्य सरकार
-विधानसभा अध्यक्ष

जयपुर,  विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य के आधारभूत ढांचे को मजबूती देने का कार्य कर रही है। सरकार ने कोरोना की दोनों लहरों में बेहतर कार्य किया है और तीसरी लहर से बचाव के लिए भी सरकार की तैयारी पूरी है।

डॉ. जोशी ने बुधवार को इंदिरा आईवीएफ फर्टिलिटी के गया (बिहार) में स्थापित 101वें सेंटर का वर्चुअल शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि 2011 में उदयपुर से प्रारंभ हुआ यह सेंटर अब देश भर में अपनी पहचान बना रहा है। उन्होंने कहा कि निसंतान दंपतियों के लिए आईवीएफ तकनीक कारगर साबित हो रही है। उन्होंने इस नवीन सेंटर के लिए अस्पताल के संस्थापक डॉ. अजय मूर्डिया, श्रीमती इंदिरा मूर्डिया का भी आभार जताया।

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि और चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि समाज में निसंतानता किसी अभिशाप से कम नहीं है। आईवीएफ तकनीक के जरिए संस्थान द्वारा निसंतान दपंतियों का इलाज कर घरों में खुशियां बांटने का सुखद एहसास करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इंदिरा आईवीएफ के प्रदेश के 8 और देश भर में 100 शहरों सेंटर्स चल रहे हैं। 101वें सेंटर का बिहार राज्य के गया में शुभांरभ किया गया है।

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में हमेशा चिकित्सा सेवाओं को मजबूती प्रदान करने को प्राथमिकता दी गई है। वर्तमान में भी प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना में बेहतरीन प्रबंधन के साथ कोरोना वैक्सीनेशन में कीर्तिमान रचे हैं। कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए भी प्रदेश पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि जहां प्रदेश के शिशु चिकित्सालयों में नीकू, पीकू, एसएनसीयू के बैड की संख्या में इजाफा किया जा रहा है, वहीं इन्हें सभी प्रकार के उपकरणों से भी सुसज्जित किया जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश को मेडिकल ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ा। ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए प्रदेश के 400 से ज्यादा अलग-अलग स्थानों पर ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन प्लांट और ऑक्सीजन उत्पादक यंत्रों के जरिए प्रदेश 1 हजार मेट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन कर सकेगा।

डॉ शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के विजन के अनुसार प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उददेश्य से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारंभ की गई है। इस यूनिवर्सल हैल्थ स्कीम के जरिए आमजन को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा निरोगी राजस्थान के सपने को साकार करने की दिशा में और भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाएं जा रहे हैं।

वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर अस्पताल के को फाउंडर श्री क्षितिज मूर्डिया और श्री नितिज मूर्डिया ने भी संस्थान द्वारा दी जा रही आधुनिकतम सुविधाओं और तकनीक के बारे में विस्तार से बताया।

Post a Comment

0 Comments