Pinkcity press club me vaccination shivir

  कोविड-19 से सुरक्षा के लिए पत्रकारों को 45 प्लस द्वितीय डोज लगाई

प्रेस-विज्ञप्ति
जयपुर,पिंकसिटी प्रेस क्लब एवं चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पत्रकारों को द्वितीय डोज के लिए वैक्सीनेशन कैम्प बुधवार को आयोजित किया गया। पहली डोज वरिष्ठ पत्रकार एवं उनके परिजनों को पहली डोज 9 अप्रेल 2021 को लगाई गई थी। प्रेस क्लब की ओर से 18 से 44 वर्ग आयु के लिए 6-9 मई 2021 तक चार दिवसीय कैम्प में 2636 पत्रकारों का वैक्सीनेशन किया गया था।


पत्रकारों को द्वितीय डोज के लिए वैक्सीनेशन कैम्प


क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि  डॉ. बी.डी. आचार्य के नेतृत्व में डॉ. मुकेश अरोड़ा, विमला, सुमिता, दीपराज, एवं रणजीत की टीम ने 293 पत्रकारों एवं उनके परिजनों के लिए वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया। वैक्सीनेशन शिविर में 70 फर्स्ट डोज एवं 223 डोज 45प्लस को लगाई गई।  


तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से चलाएं जा रहे वैक्सीनेशन शिविर के लिए उन्होनें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का आभार प्रकट किया। उन्होनेबताया कि पत्रकार दिनरात कडी मेहनत कर राज्य सरकार के कार्यो का जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करता है। वैक्सीनश्ेान प्रक्रिया के दौरान रजिस्ट्रेशन कक्ष एवं ऑबर्जेवेशन रूप में कोरोना गाइड लाइन की पालना की गई। पिंकसिटी प्रेस क्लब सभागार में राज्य सरकार की कोविड -19 की गाइड लाइन की पालना में सोशल डिस्टेसिंग के साथ शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रेस क्लब उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, गिरिराज गुर्जर, नमोनारायण अवस्थी, मांगी लाल पारीक, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, अनिता शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे। पिंकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने चिकित्सा टीम का आभार जताया। 

Post a Comment

0 Comments