एसएमएस के निर्माणाधीन सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में 15 अगस्त से मिलेगा उपचार
जयपुर, एसएमएस मेडिकल कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में एसएमएस हॉस्पिटल से तीन सुपर स्पेशियलिटी शिफ्ट कर उपचार कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। साथ ही आईपीडी टावर के निर्माण के लिए कॉटेज डेमोलिश का कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण कर निर्माण कार्य प्रांरभ कर दिया जाएगा।
चिकित्सा शिक्षा सचिव श्री वैभव गालरिया ने बुधवार को जे.के.लोन अस्पताल एवं एसएमएस अस्पताल परिसर का दौरा किया एवं कोरोना की संभावित तीसरी लहर से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही निर्माण कार्याें का भी अवलोकन किया। उन्होंने जे के लोन अस्पताल में कोरोना की संभावित तीसरी लहर के दौरान बच्चों के उपचार के लिए की जा रही तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
300 करोड़ की लागत से बनेगा 22 मंजिला आईपीडी टावर
प्रस्तावित आईपीडी टॉवर स्थल पर जाकर कॉटेज को डेमोलिश करने का कार्य पूर्ण गति से चल रहा है। इस स्थल पर एसएमसएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा सुलभ कराने के लिए 300 करोड़ रुपए की लागत से 22 मंजिला आईपीडी टावर बनाया जा रहा है। इस आईपीडी टावर में 22 मंजिल निर्माण कार्य के अतिरिक्त 3 मंजिल बेसमेंट का भी निर्माण किया जाएगा। श्री गालरिया ने जेडीए के अधिकारियों को भवन निर्माण कार्य प्रारंभ करने के साथ ही अस्पताल के लिए आवश्यक अन्य सुविधाएं सृजित करने के लिए भी अभी से ही कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिये।
जेकेलॉन अस्पताल का सृदृढ़ीकरण
जेके लॉन अस्पताल में कोरोना की तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए पीकू, नीकू, एसएनसीयू वार्डों का सृदृढ़ीकरण किया जा रहा है। अस्पताल में ऑक्सीजन व अन्य सभी कोरोना बचाव संबंधी तैयारियां व्यापक स्तर पर की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर जेके लॉन को 800 बेड का कोविड डेडिकेटेड के रूप में भी तैयार किया जा सकता है। जेके लॉन अस्पताल में 200 बैड का पीडियाट्रिक्स आईसीयू की तैयारी भी की जा रही है।
15 अगस्त से सुपर स्पेशलिटी ब्लॅाक में उपचार प्रारंभ
चिकित्सा शिक्षा सचिव ने एसएमएस मेडिकल में निर्माणाधीन सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का दौरा किया।े इस ब्लॉक का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कर आगामी 15 अगस्त तक तीन सुपर स्पेशलिटी इस ब्लॅाक में शिफ्ट कर उपचार प्रारंभ किया जा रहा है। इस ब्लॉक में नेफ्रोलॉजी, यूरोेलॉजी एवं गेस्ट्रो इंट्रोलॉजी विभाग शिफ्ट किये जा रहे हैं। पीएमएसएसवाई के तहत् 200 करोड़ रुपये की लागत से इस ब्लॉक का निर्माण किया गया है। उन्होंने निर्माण कार्य पूर्ण करने के साथ चिकित्सा उपचार से संबंधित अन्य सभी सुविधाएं भी 15 अगस्त तक सृजित करने के निर्देश दिये।
इस दौरान एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर भंडारी, एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ राजेश शर्मा, जेके लॉन अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार शुक्ला, डॉ ख़िलनानी, डॉ धनन्जय, डॉ अमरजीत मेहता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments
please do not spam link