शूटिंग के दौरान टूटी ब्लाउज की डोरी
इस बीच उनके ब्लाउज की डोरी टूट गई. शूटिंग के बीच टूटी ब्लाउज की डोरी से वह
भड़कीं. हालांकि सेट पर उस डोरी को सिलने वाले मौजूद रहे. वीडियो में देख सकते हैं कि
राखी सावंत ब्लाउज की डोरी सिलवाते-सिलवाते अपनी भड़ास निकाल रही हैं.
आर्टिस्टों के साथ ऐसा व्यवहार
राखी सावंत आगे कहती हैं,"फिर लोग हमें कहते हैं कि हम कंट्रोवर्सी करते हैं. हम ब्लाउज अपना तुड़वाएंगे. बताओ. ऐसा हमारे साथ होता है आर्टिस्टों के साथ. अभी एक झटका भी नहीं मारा है और मेरे ब्लाउज की डोरी टूट गई. मैं कहां जाऊं. वो देखो मेरा पूरा यूनीट इंतजार कर रहा है. आर्टिस्ट का यही संघर्ष है."
0 Comments
please do not spam link