कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग ने 15 अक्टूबर, 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महिला किसान दिवस का आयोजन किया। यह कार्यक्रम केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन और केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला तथा कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग के सचिव श्री संजय अग्रवाल और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर महिला किसानों पर आधारित कई गतिविधियों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान श्री पुरुषोत्तम रुपाला तथा सफल महिला किसानों व महिला उद्यमियों के बीच बातचीत हुई। “प्रगतिशील महिला किसानों की प्रेरक कहानियां” शीर्षक ई-पुस्तक का विमोचन किया और “कृषि में महिला कृषक और उनके योगदान” तथा “सफल महिला किसानों के वैश्विक उदाहरण” नामक दो लघु वीडियो फिल्मों को लॉन्च किया गया।
इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री ने कहा कि महिला किसान और महिला स्वयं सहायता समूहों का ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान है तथा वे कृषि विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि देश भर में महिला किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए अन्य राज्यों में महिला किसानों की प्रेरणादायक सफलता की कहानियों को साझा करने की जरूरत है। महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर कृषि उत्पादों का मूल्यवर्धन किया जाना चाहिए और शहरी क्षेत्र में परिवहन के लिए आपूर्ति श्रृंखला विकसित की जाएगी। इसके अलावा, मधुमक्खी पालन, मछली पालन, मुर्गीपालन, पशुपालन में महिला किसानों के लिए काफी अवसर है और इन क्षेत्रों में महिला केंद्रित योजनाओं को महिला किसानों के प्रतिनिधियों के साथ परामर्श से बढ़ावा देने की जरूरत है।
सचिव (कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण) ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए और इस बात पर जोर दिया कि महिला किसान विशेष रूप से किसान क्रेडिट कार्ड और किसान उत्पादक संगठनों की सभी किसान केंद्रित योजनाओं का लाभ उठा सकती हैं। हाल ही में "कृषक व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अधिनियम, 2020" और “मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा अधिनियम, 2020 नामक दो कृषि सुधार अधिनियम लागू किए गए हैं। ये अधिनियम ग्रामीण क्षेत्र में आजीविका को बढ़ावा देंगे। ग्रामीण स्तर पर कच्चे कृषि उपज के मूल्य संवर्धन के प्रावधान को हाल ही में शुरू किया गया है और कृषि अवसंरचना कोष के पोस्ट हार्वेस्ट प्रबंधन के तहत प्रोत्साहित किया जाएगा।
0 Comments
please do not spam link