Lions club malviya nagar,RHB ayukt ne jari kiya poster

आयुक्त ने किया “नो मास्क – नो एंट्री” पोस्टर का विमोचन

लॉयन्स क्लब मालवीय नगर, जयपुर ने तैयार करवाये हैं पोस्टर

 

Lions- club- malviya- nagar,RHB- ayukt- ne- jari- kiya poster

जयपुर,  आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने गुरूवार को मण्डल मुख्यालय स्थित अपने कक्ष में लॉयन्स क्लब मालवीय नगर, जयपुर द्वारा तैयार किये गये "नो मास्क - नो एंट्री” के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में सरकार तथा कोरोना वॉरियर्स आमजन की जीवन रक्षा के लिए अथक परिश्रम कर रहे है। प्रदेश में कोरोना केसेज में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसकी वजह से संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा हैस्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना से बचाव की अभी तक वेक्सीन या निश्चित दवा नहीं आई है। ऐसे में मास्क, दो-गज की दूरी, भीड से बचना ही जीवन रक्षा के उपाय है। इसलिए जीवन रक्षा के लिए मास्क जरूर पहनें

उन्होंने कहा कि लॉयन्स क्लब मालवीय नगर, जयपुर का यह प्रयास सराहनीय है। यह संस्था आवासन मंडल के साथ मिलकर जयपुर शहर के प्रमुख स्थानों पर मास्क के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर लगाएगी। इसके साथ ही कारों पर लगाने के लिए स्टीकर बनवाए जाएंगेइस अवसर पर लॉयन्स क्लब मालवीय नगर, जयपुर के अध्यक्ष श्री अरविंद खुराना, प्रोजेक्ट चैयरमैन श्री गौरव धामाणी, सचिव श्री महेश अरोड़ा और भरत गुप्ता सहित मंडल के अधिकारी उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments