Coaching hub ke pas coaching extension studio appartment

कोचिंग हब के पास बनेगा कोचिंग एक्सटेंशन, बनेंगे स्टूडियो अपार्टमेंट 

 

जयपुर, आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने मंगलवार को जयपुर स्थित मंडल के निर्माणाधीन विभिन्न प्रोजेक्टो का मैराथन दौरा कर निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को यहां चल रहे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने मानसरोवर और प्रताप नगर स्थित जयपुर चौपाटी के निर्माण कार्य का निरीक्षण कियाउन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को जयपुर चौपाटियों के कार्य को हर हाल में नववर्ष से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सिविल वर्क, इलेक्ट्रिक वर्क सहित अन्य कार्य में आ रही बाधाओं को दूर करते हुए निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण करेंउन्होंने अत्याधुनिक सेल्फी प्वाइंट स्थापित करने और बड़े एलईडी डिस्प्ले बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। __ आयुक्त ने बताया कि कोचिंग हब के पास की भूमि पर प्रताप नगर में ही कोचिंग हब एक्सटेंशन विकसित किया जाएगायहां व्यावसायिक कॉम्पलेक्स और स्टूडेंट्स के एकोमेडशन के लिए स्टूडियो अपार्टमेंट बनाकर बेचे जाएंगेउन्होंने सिटी पार्क, मानसरोवर के निरीक्षण के दौरान चारदीवारी और जॉगिंग ट्रेक का कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां मानसून के दौरान रोपित किए गए पौधों की वृद्धि और वर्तमान स्थिति को देखकर संतोष व्यक्त कियाइसके साथ ही उन्होंने यहां फाउंटेन स्क्वायर का निरीक्षण किया और इस कार्य को भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments