भारतीय सीए संस्थान की जयपुर शाखा के द्वारा चलाई जा रही कोविड-19 हैल्प डे
स्क में मधुमेह बीमारी को लेकर चर्चा कि गई
जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए अनिल कुमार यादव व सचिव सीए कुलदीप गुप्ता ने जानकारी दी कि जयपुर शाखा द्वारा चलाये जा रहे है कोविड-19 हैल्प डेस्क
में आज मधुमेह को लेकर चर्चा की गई, जिसमें डॉ. राजीव कासलीवाल ने मधुमेह के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि मधुमेह मरीज को
कोविड-19 होने की सम्भावना उतनी ही होती है जितनी सामान्य व्यक्ति को लेकिन अगर मधुमेह के मरीज को कोविड-19 होता है तो उनको ज्यादा ध्यान
रखना पड़ेगा। लेकिन अगर लोगो को श्वास लेने में समस्या, ऑक्सिजन का स्तर कम होना, बुखार का नहीं टुटना आदि हो तो तुरन्त डॉक्टर से सलाह लेनी
चाहिए। मधुमेह मरीज को अपना ब्लड शुगर कन्ट्रोल में रखना चाहिएकोविड-19 काल में चिन्ता नही, सावधानी की जरुरत होती है।
0 Comments
please do not spam link