Hum shakahari ha

देश विदेश में शाकाहार सदाचार और जीव दया की शिक्षा देने वाले उज्जैन के पूज्य संत बाबा उमाकांत जी महाराज ने  विश्व शाकाहार दिवस पर अपने बाबा जयगुरुदेव आश्रम  से सोशल मीडिया के माध्यम से देश दुनिया के जनमानस से मांसाहार का त्याग कर शाकाहारी जीवन जीने की प्रार्थना करते हुए शाकाहारी लोगों से आह्वान किया  की आप लोग ना केवल लोगों को समझाओ बल्कि गर्व से साथ कहो कि हम शाकाहारी है स्वयं को शाकाहारी बताने में संकोच ना करें साथ ही साथ लोगों को शाकाहारी के गुण भी बताएं तो अभी बहुत से लोग आपको देखकर आपकी बात सुनकर ही बदल जाएंगे शाकाहारी हो जाएंगे।
 
बंद नहीं हुआ मांसाहार तो लग जाएगा जानलेवा बीमारियों का अंबार
----------------------------------------
बाबा उमाकांत जी महाराज ने देश विदेश के समस्त शाकाहारी जनमानस से अपील किया कि आज के दिन आप लोग यह संकल्प बनाओ कि हम शाकाहार का प्रचार करेंगे लोगों को शाकाहारी बनाएंगे बाबा उमाकांत जी ने  यह भी बताया कि अगर लोगों ने जीव हत्या बंद कर शाकाहार का रास्ता नहीं अपनाया तो आगे मांसाहार के कारण ऐसे ऐसे भयानक रोग और बीमारियां आएंगी जो कंट्रोल के बाहर हो जाएंगी जिस कारण लोग तबाह हो जाएंगे और 1 मिनट में वह खुदा या भगवान याद आ जाएगा जिसे लोग भूल गए हैं इसलिए आज के इस विश्व शाकाहार दिवस पर हाथ जोड़कर विनय हमारी हो जाओ सब शाकाहारी।
 
 
महाराज जी ने गांधी जयंती के अवसर पर कहाँ की  ये भारत देश जहाँ हर तरह के लोगों का प्रादुर्भाव हुआ। अन्य देशों में वैज्ञानिक, भविष्यवक्ता तो हुए लेकिन सन्त केवल इसी धरा पर आए। यहीं से ऐसे ऐसे समाज सुधारक, वैज्ञानिक हुए जिन्होंने आध्यात्म को आगे रखकर शोध किया। उनका अनुकरण करके अन्य देश तरक्की कर गए 
आज हमें चाहिए कि महात्मा गांधी के बताये रास्ते पर चलें। *अहिंसा परमो धर्म यानी जीवों पर दया करना उन्होंने सिखाया, उस पर हम चलें। कितना भी पर्व मना लो लेकिन अगर महापुरुषों का अनुकरण नहीं किया तो सब बेकार है।*
 

Post a Comment

0 Comments