Face mask free distribution

मुख्यमंत्री की पहल पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवासन मंडल निःशुल्क वितरित करेगा 1 लाख फेस मास्क

नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री शांति धारीवाल शनिवार को प्रातः 9 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे करेंगे मास्क वितरण वैन

जयपर  आयक्त श्री पवन अरोडा ने बताया कि शनिवार को प्रातः 9 बजे नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री शांति धारीवाल अपने सरकारी निवास पर गाजे-बाजे के साथ हाउसिंग बोर्ड की मास्क वितरण वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उन्होंने बताया कि यह वैन शहर के प्रमुख प्वाइंट और कच्ची बस्तियों के बाहर निशुल्क मास्क वितरण करेगी। आयुक्त ने बताया कि कोराना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क के महत्व के प्रचार-प्रसार और मास्क वितरण के लिए विशेष रूप से वैन तैयार की गई है। यह वैन घूम-घूम कर मास्क पहनने के महत्व के प्रचार-प्रसार के साथ निःशुल्क मास्क वितरण का कार्य करेगी।

आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बैठक में पहल लेते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरतमंद लोगों को 1 लाख मास्क निःशुल्क बांटने की घोषणा की थी। मंडल द्वारा अपने कमिटमेंट को पूरा करते हुए 1 लाख मास्क वितरण का कार्य किया जाएगा। हाउसिंग बोर्ड की तर्ज पर प्रदेश की सभी निकायों के बाहर 'नो मास्क नो एंट्री' के स्वागत द्वार बनाने के दिए निर्देश नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने कोरोना महामारी से बचने के लिए फेस मास्क की महत्ता को देखते हुए प्रदेश के सभी नगर निकायों को

 

हाउसिंग बोर्ड की तर्ज पर नो मास्क-नो एंट्री' की ब्रांडिंग वाले स्वागत द्वार स्थापित करने निर्देश दिए हैं। हाउसिंग बोर्ड के मुख्यालय सहित कोरोना प्रभावित प्रदेश के 11 जिलों में स्थापित मंडल के कार्यालयों के बाहर नो मास्क-'नो मास्क-नो एंट्री के स्वागत द्वार पहले से ही स्थापित कर लिए गए हैं11 शहरों के मंडल कार्यालयों में स्थापित होंगे मास्क वितरण कियोस्क राजस्थान आवासन मंडल द्वारा कोरोना महामारी से बचाव में राज्य सरकार के सहयोग हेतु एक मास्क आमजन में निःशुल्क बांटने का बीड़ा उठाया है। इसी क्रम में प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, उदयपुर, सीकर, पाली एवं नागौर जिला मुख्यालयों स्थित राजस्थान आवासन मंडल के उप आवासन आयक्त कार्यालयों/खण्ड कार्यालयों में निःशल्क मास्क वितरण कियोस्क स्थापित किए जाएंगे। यहे मास्क कार्यालय के बाहर आगुन्तकों को निःशुल्क वितरित किए जाएंगे।

 

सचिव संचिता विश्नोई होंगी मास्क वितरण कार्यक्रम की प्रभारी

आयक्त श्री पवन अरोडा ने बताया कि राजस्थान आवासन मंडल की सचिव श्रीमती संचिता विश्नोई को मास्क वितरण कार्यक्रम की प्रभारी अधिकारी बनाया है। श्रीमती विश्नोई द्वारा जरूरतमंद लोगों के इलाकों को चिन्हित कर मास्क वितरण का कार्य सम्पादित करवाया जाएगा।

 

 

Post a Comment

0 Comments