यातायात एवं कोरोना जागरूकता अभियान का शुभारम्भ

यातायात एवं कोरोना जागरूकता अभियान का शुभारम्भ यातायात पुलिस जयपुर द्वारा यातायात एवं कोरोना जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस


उपायुक्त यातायात श्री आदर्श सिधु द्वारा इस अभियान का शुभारम्भ 'बस्ती बस्ती अलख जगाये, कोरोना व दुर्घटनाओं से सबको बचायें स्लोगन से किया


गयायातायात पुलिस की महिला पुलिसकर्मियों द्वारा हाथों में पम्पलेट, पोस्टर, सूचना पट्टिका आदि लेकर उपस्थित जनों को कोरोना से बचाव एवं यातायात


नियमों सम्बंधी जानकारी दी गई। सोशल डिस्टेंस की पालना कराते हुए भवानी सिंह रोड़ स्थित कठपुतली कॉलोनी कच्ची बस्ती में महिलाओं और बच्चीयों को


कोरोना महामारी से बचाव हेतु मास्क, हाथ धोने का साबुन, बिस्कुट, फुट ज्यूस का वितरण किया गया। साथ ही श्रीमती इन्द्र अहलावत द्वारा महिलाओं को


माहवारी में स्वच्छता के प्रति जागरूकता की जानकारी भी दी गई व सेनेटरी पैड का भी वितरण किया गयाजयपुर शहर की विभिन्न कच्ची बस्तीयों में


जागरूकता हेतु यह अभियान लगातार जारी रहेगाकार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात श्री सतवीर सिंह, श्री ललित किशोर शर्मा, पुलिस निरीक्षक


यातायात श्रीपाल सिंह व यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे


Post a Comment

0 Comments