स्वच्छता में सर्वोच्च स्थान को बनाये रखने के लिये मनाया जा रहा है स्वच्छता पखवाडा

स्वच्छता में सर्वोच्च स्थान को बनाये रखने के लिये मनाया जा रहा है स्वच्छता पखवाडा


 


उत्तर पश्चिम रेलवे पर स्वच्छता पखवाड़े का शुभारम्भ किया गया। विगत 02 वर्षों से उत्तर पश्चिम रेलवे ने सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर स्वच्छता में प्रथम स्थान प्राप्त


किया है। हर वर्ष की भांति इस स्वच्छता पखवाड़े के दौरान अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे के उप महाप्रबन्धक श्री शशि किरण ने


बताया कि आज प्रधान कार्यालय में श्री आनन्द प्रकाश, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सभी रेलकर्मियों को स्वच्छता की शपथ


दिलाकर स्वच्छता पखवाडे की शुरूआत की। जिसमें रेलकर्मियों ने स्वच्छता के प्रति सजग रहने व इसके लिये समय देने तथा दूसरों को इसके प्रति प्रेरित करने


और भारत को स्वच्छता में शीर्ष पर ले जाने की शपथ ली। इस अवसर पर महाप्रबन्धक महोदय ने उत्तर पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय के पर्यावरण व


हाउसकीपिंग प्रबन्धन विंग द्वारा परिवहन के क्षेत्र में उपलब्धियों से संकलित ई-पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर अपर महाप्रबन्धक श्रीमती अरूणा


सिंह, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री सुधीर गुप्ता सहित अन्य विभागाध्यक्ष व अधिकारी उपस्थित थेआज रेलवे परिसर व कार्यालयों में रेलकर्मियों द्वारा अपने


कार्यस्थल पर स्वच्छता शपथ ग्रहण की गई। स्वच्छता के लिये सभी स्टाफ द्वारा मुख्यतः प्लास्टिक कचरे के निस्तारण, सोशल डिस्टेसिंग का पालन तथा मास्क


लगाने पर विशेष ध्यान दिया गया


Post a Comment

0 Comments