सचिन पायलट जी के जन्मदिन की पुर्व संध्या पर कोरोना योद्वाओं को सुरक्षा किट वितरण
जयपुर, राजस्थान के लोकप्रिय नेता युवा हृद्वय सम्राट श्रीमान सचिन पायलट जी के 43 वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सिविल लाईन्स विधानसभा क्षेत्र के युवा
कांग्रेस नेता विजय शंकर तिवाड़ी के द्वारा अम्बेडकर सर्किल जयपुर पर रविवार दिनांक 06 सितम्बर 2020 को कारोना योद्वाओं को सुरक्षा किट वितरण किए
गये। कार्यक्रम में वैद प्रसाद सोलंकी जी (विधायक), हरीश मीणा जी (विधायक), महेश जी शर्मा (पूर्व महासचिव PCC), राजेश चौधरी जी, कुलदीप सिंह जी
राजपुरोहित, आदि गणमान्य लोग मौजुद रहे जिनकी सादर उपस्थिति में जयपुर शहर के सफाई कर्मचारियों को कोरोना सुरक्षा किट वितरण किया
गयाकार्यक्रम में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मास्क व सोशल डिस्टेंसिग के साथ उपस्थित रहे। उपस्थित सभी लोगों के द्वारा युवा हृद्वय सम्राट श्री सचिन पायलट
जी की दीर्घायु की कामना की गयी
0 Comments
please do not spam link