पुलिस उपायुक्त यातायात ने किया नये क्रेन हाउस का उद्घाटन
जयपुर, यातायात पुलिस द्वारा एस.के फिनकॉर्प लिमिटेड के सहयोग से खासाकोठी पुलिया के नीचे क्रेन हाउस तैयार किया गयायातायात पुलिस जयपुर द्वारा
मुख्य मार्ग पर वाहन खड़ा कर यातायात अवरूद्ध करने वाले वाहन चालको पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जाती है। रेलवे स्टेशन, सैशन कोर्ट व कलेक्ट्रेट के
आस पास आमजन की सूविधा को देखते हुए खासा कोठी पर नये क्रेन हाउस का संचालन करवाया गया। पुलिस उपायुक्त यातायात श्री आदर्श सिधु ने खासा
कोठी पुलिया के नीचे क्रेन हाउस का उद्घाटन किया। इस पहल से आमजन को सूविधा ओर यातायात का सूगम प्रवाह मिलेगाकार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस
उपायुक्त श्री सतवीर सिंह, श्री ललित किशोर शर्मा, एस.के. फाइनेंस के प्रशासनिक अधिकारी श्री नितेश गहलोत, श्री जितेन्द्र सिंह, यातायात पश्चिम क्षेत्र के
पुलिस निरीक्षक श्री प्रेमसिंह एवं यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे
0 Comments
please do not spam link