महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर रेंज, जयपुर श्री एस. सेंगाथिर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल में जयपुर रेंज, जयपुर के द्वारा आमजन की सुगमता
एवं सुरक्षा हेतु "ई-सुनवाई एवं ई-समाधान" के तहत आज दिनांक 10.09.2020 को द्वितीय ई-सुनवाई का सफल आयोजन किया गयाई-सुनवाई के दौरान
सीआरपीएफ कैम्प सोनीपत, हरियाणा में तैनात सिपाही श्री लोकेश कुमार सैनी ने अपनी जमीन के रास्ते से संबंधित दर्ज प्रकरण में पुलिस कार्यवाही एवं निष्पक्ष
अनुसंधान की मांग रखी। इसी तरह निजी स्कूल संचालिका श्रीमति नीता जैन निवासी अलवर ने स्कूल में हुई तोड़फोड़ व कब्जे से संबंधित मामले में पुलिस
कार्यवाही करने की गुजारिश की। ई-सुनवाई के दौरान कोरोना संकमित रहे वृद्ध नागरिक व दुरदराज क्षेत्रों से साधनों के अभाव में आईजीपी कार्यालय में
पहुंचने में असमर्थ महिला एवं पुरूष परिवादियों ने अपने से संबंधित दर्ज पुलिस प्रकरणों में निष्पक्ष जॉच करने एवं अनुसंधान अधिकारी बदलने से संबंधित मांगे
रखी, जिन पर आवश्यक कार्यवाही करवाई जाकर शीघ्र ही समस्याओं का समाधान किया जायेगा। इसके साथ ही परिवादियों ने कोरोना काल में "ई-सुनवाई व
समाधान' के इस नवाचार को अभूतपूर्व बताते हुए इसकी प्रशंसा कीश्री संगाथिर ने बताया कि अभी इस नवाचार का प्रचार-प्रसार जयपुर रेंज के दूरदराज
ईलाकों यथा जिला दौसा, सीकर, जयपुर ग्रामीण में और अधिक किया जाना है, जिससे आई.जी.पी. कार्यालय तक पहुंचने में असमर्थ लोगों की पुलिस व अपराध
से संबंधित शिकायतों का प्रभावी समाधान ई-सुनवाई के जरिये किया जा सके एवं आई.जी.पी. कार्यालय तक आमजन की पहुंच आसान हो सके। इसके लिये
शीघ्र ही रेंज के सभी जिला मुख्यालयों पर पोस्टर/पम्पलेट्स चस्पा करवाये जाकर "ई-सुनवाई व समाधान” का प्रचार-प्रसार किया जायेगा
0 Comments
please do not spam link