आल इंडिया इमाम्स कौंसिल की बैठक सम्पन्न

 


राज्य सरकार द्वारा स्टाफिंग पैटर्न के नाम पर उर्दू भाषा को खत्म करनेकी साजिश हो रही है वह निंदनीय हं। आल इंडिया इमाम्स कौंसिल उर्दू केसाथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नही करेगी। ये बात आज कौंसिल केप्रदेश अध्यक्ष मौलाना जावेद मुर्तजा ने जिला कार्यसमिति की बैठक मेंकही। मीटिंग के दौरान संगठन के कार्य और विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चाहुई और भविष्य के कई कार्य व योजना तैयार की गई।प्रदेश महासचिव अताउर्रहमान नूरी ने इमाम्स कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष
मौलाना अहमद बेग नदवी साहब के इस बयान को दोहराया जिसमें उन्होने कहा कीआल इंडिया इमाम्स कौंसिल देश के किसी ओर मस्जिद पर बाबरी मस्जिद की तरहहिन्दूवादी संगठन को कब्जा करने नही देगी।उन्होने आगे बताया की बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए जिनमें मुख्यरुप से राज्य सरकार द्वारा होने वाली राजनीतिक नियुक्तियों में मुस्लिमसमाज को उचित प्रतिनिधित्व देने, अल्पसंख्यक संस्थानों और आयोगों मेंजल्द राजनीतिक नियुक्तियाँ करने व मदरसा बोर्ड के संवैधानिक दर्जे को
अमली जामा पहनाने सहित कई प्रस्ताव पारित किये गए साथ ही देशभर में होरहे बेगुनाह मुसलमानों की लिंचिंग पर चिंता व्यक्त की गई।इस बैठक में स्वामी अग्नीवेश जी के निधन पर उनको ख़िराज-ए-अक़िदत पेश की गई।बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष मौलाना महफूजूर्रहमान कासमी,उपाध्यक्ष मौलाना कलीम कासमी, मौलाना अब्दुल मन्नान, मौलाना इरफान इलाही
आदि मौजूद थे।बैठक के अंत में मौलाना महफूजुर्रहमान कासमी ने सब का धन्यवाद किया।


Post a Comment

0 Comments