Railway station ab suraksha majboot

महाप्रबन्धक श्री आनन्द प्रकाश ने किया उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय पर नवस्थापित वीडियो सर्विलांस प्रणाली का उद्घाटन

अब स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी होगी चाक चौबन्द

 

रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए वीडियो सर्विलांस प्रणाली उत्तर पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर स्थापित की जा रही है। पूर्व में चार मण्डल मुख्यालय स्टेशनों –जयपुर, जोधपुर, बीकानेर तथा अजमेर स्टेशनों पर यह प्रणाली स्थापित की गई थी। अब सर्विलांस प्रणाली का विस्तार करते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे के 20 अन्य स्टेशनों पर यह प्रणाली स्थापित की गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुनील बेनीवाल के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के 20 स्टेशनों पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरों से सुरक्षा की निगरानी उत्तर पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय पर नवस्थापित वीडियो सर्विलांस प्रणाली से की जा सकेगी। इस सर्विलांस प्रणाली का उद्घाटन श्री आनन्द प्रकाश, महाप्रबन्धक उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमती अरूणा सिंह- अपर महाप्रबन्धक, श्री मोहन डुडेजा–प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर, सुश्री अरोमा सिंह ठाकुर–प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त, श्री के. सी. बैरवा महाप्रबन्धक, रेलटेल, श्री आर. के. गुडेशर-मुख्य संचार इंजीनियर, श्री पवन शर्मा-उप मुख्य सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर, तथा उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित

थेपश्चिम रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थेनवस्थापित वीडियो सर्विलांस प्रणाली के अंतर्गत जयपुर मण्डल के 05 स्टेशनों अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर, फुलेरा, रेवाड़ी, अजमेर मण्डल के 06 स्टेशनों - भीलवाड़ा, फालना, मारवाड़ जं., आबूरोड, उदयपुर सिटी, रानी, जोधपुर मण्डल के 03 स्टेशनों – जैसलमेर, नागौर, पाली मारवाड़ तथा बीकानेर मण्डल के 06 स्टेशनों- हनुमानगढ, लालगढ, श्रीगंगानगर, सूरतगढ, भिवानी, हिसार स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से यात्रियों, उनके सामान एवं रेल सम्पत्ति की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी बेहतर तरीके से रखी जा सकेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी स्टेशनों को चरणबद्ध तरीके से सर्विलांस प्रणाली से जोड़े जाने की योजना है

Post a Comment

0 Comments