महिला थाना उत्तर " शिक्षा का झुन्झुनू मॉडल " मे दे रहा योगदान:- ACP राजवीर सिंह जयपुरः- आयुक्तालय जयपुर के नार्थ जिले का महिला थाना ड्राप आउट
जयपुरः- आयुक्तालय जयपुर के नार्थ जिले का महिला थाना ड्राप आउट बालिकाओ को शिक्षा सेतु योजना अन्तर्गत राजस्थान स्टेट स्कूल के माध्यम से शिक्षा की मुख्य धारा मे जोडने का निःशुल्क अभियान पूरे जोश से आज 50 बालिकाओ के आवेदन से शुभारंभ हुआ।डीसीपी उत्तर डॉ राजीव पचार द्वारा निर्देशित ड्रीम मिशन "शिक्षित बेटी उन्नत राष्ट्र '' के तहत पूरे नॉर्थ जिला मे शिक्षा से वंचित ड्रापआउट गरीब बालिकाओ को फिर से शिक्षा की मुख्य धारा मे जोडने का भागीरथी संकल्प परवान पढते जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ACP माणक राजवीर सिंह ने बताया कि सक्षम बेटिया राष्ट्र निर्माण मे मानव संसाधन के रुप मे बेहतर भागीदार दर्ज कराये इस हेतु स्टेट ओपन स्कूल मील का पत्थर साबित होगा। विशिष्ट अतिथि ACP आमेर सौरभ तिवाडी ने बताया कि इनरोलमेन्ट के पश्चात बेटिया पढाई पूरी लगन से करे
और अपने परिजनो के लिए यह साबित करे कि '' अवसर मिले तो हम भी पीछे नही ' थानाधिकारी राजबाला वर्मा ने बताया कि हमारे डीसीपी सर और मै स्वंय झन्झून से ताल्लक रखते है ऐसे मे हम सर के डीम मिशन ' बेटी पढाओ की सफलता के लिए यथा संभव सहयोग के लिए तत्पर है '' मिसाईल मैन्स वीजन फाउंडेशन के संयोजक युसुफ खान ने इनरोल्ड होने वाली बेटियो को निःशुल्क अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया।
0 Comments
please do not spam link