श्री सुनील बेनीवाल ने उत्तर पश्चिम रेलवे के नये मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी का पदभार ग्रहण किया
श्री सुनील बेनीवाल ने उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी का कार्यभार ग्रहण कियाश्री सुनील बेनीवाल, भारतीय रेल यातायात सेवा के 2005 बैच
के अधिकारी हैइससे पूर्व श्री सुनील बेनीवाल वरि. मण्डल वाणिज्य प्रबंधक-दिल्ली मण्डल के पद पर कार्यरत थेश्री सुनील बेनीवाल ने एमएनआईटी-जयपुर से
विद्युत अभियान्त्रिकी में स्नातक शिक्षा प्राप्त की है। श्री सुनील बेनीवाल उत्तर रेलवे पर विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके है। इन्हें वाणिज्य तथा परिचालन के क्षेत्र में
विशिष्ठ अनुभव प्राप्त है। श्री बेनीवाल प्रतिनियुक्ति पर छतीसगढ़ सरकार में अपर आवासीय आयुक्त के पद पर अपनी सेवायें प्रदान कर चुके हैं।
0 Comments
please do not spam link