जयपुर डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इण्डिया एसडीपीआई के प्रदेश महासचिव अशफाक हुसैन ने प्रेस बयान जारी कर पंचायती राज के चुनावों को कोरोना महामारी के चलते टालने का आदेश जारी करने की मांग की।
उन्होने कहा कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों, बिगड़ते हालातों व संक्रमित व्यक्तियों की बढती मौतों से हालात चिंताजनक है। और ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा स्वंय को एक माह के लिए किसी से भी नही मिलने के आदेश से साफ जाहिर होता है कि प्रदेश में कोरोना महामारी किस स्तर तक फैल चुकि है। लेकिन वहीं दूसरी ओर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज के चुनावों को आगामी 28 सितम्बर की घोषणा से प्रदेश की ग्रामीण जनता चिंतित है और इस फैसले के खिलाफ है।
प्रदेश में एक ओर कोरोना शहर में होते हुए ग्रामीण इलाकों में पहुंच रहा है और प्रदेश की स्थिति व चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। प्रदेश के ग्रामिण इलाकों में प्राथमिक व मुख्य अस्पतालों में चिकित्सा स्टाफ, जांचों व संसाधनों की कमी है जिसके चलते कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को शहर के अस्पतालों मे भेजा जा रहा है ऐसे मे पंचायती राज के चुनाव होने से गांवो में प्रचार प्रसार के वक्त कोरोना महामारी फैलने और विकराल रूप लेने का अंदेशा है।
एक ओर तो प्रदेश के मुख्यमंत्री एक माह के लिए सेल्फ क्वारेंटाईन हो रहे है वहीं दूसरी ओर ग्रामीण जनता को चुनाव के नाम पर कोरोना महामारी की और धकेल रहे है। सरकार की इस तरह की दोहरी कार्यप्रणाली से प्रदेश का हर वर्ग नाराज है।
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इण्डिया एसडीपीआई सरकार से मांग करती है कि वह पंचायती राज के चुनावों को टालने का फैसला ले और इस संबंध में हाईकोर्ट को भी अवगत करवाएं जिससे पंचायती राज के चुनावों को टाला जा सके और कोरोना महामारी के खत्म होने के बाद ही पंचायती राज व अन्य चुनाव सम्पन्न करवाए जाए।
0 Comments
please do not spam link