Cmho -surakshit matratva abhiyan

प्रधानमंत्री  सुरक्षित  मातृत्व अभियान का आयोजन

जिले के चिकित्सा संस्थानों में सोशल डिस्टेंस का रखा गया पूरा ध्यान

जयपुर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई 9 सितम्बर को पीएमएसएमए काआयोजन कि यागया विभाग

की ओरसे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्वअभियान के तहत चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सकों ने गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांचकर उनको गर्भ में पल रहे शिशु और स्वयं

की देखभाल के गुर बताते हुए पोषण के बारे में जानकारी दी. चिकित्सा संस्थानों पर कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए

गर्भवती महिलाओं में सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखागया. इसकेअलावा गर्भवती महिलाओं कोकोरो नावायरस के संक्रमण की भीजान कारीदीगई. मुख्य चिकित्सा

एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि बुधवार को के के जिले के चिकित्सा संस्थानों पर मनाए गए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्वअभियान के

तहत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई. गर्भवती महिलाओं के हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर, लंबाई, एचआईवी, सिफलिशआदिजांच की गई.

इस मौके पर

चिकित्सकों ने गर्भवती महिलाओं को अपनेऔर गर्भ में पल रहे शिशु की देखभाल की जानकारी देते हुए पौष्टिकआहार लेने की सलाह दी. डॉ. शर्मा ने

बताया कि गर्भवती महिलाओं की गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जांच सुविधाएं देने के उद्देश्य सेसुरक्षित मातृत्वअभियान काआयोजन किया जाता रहा है, जिससे गर्भावस्था व प्रसव

के दौरान जोखिम को कम करने में मदद मिल सके. उन्होंने बताया किअभियान में सभीआवश्यक चिकित्सकीय सुविधाएं निशुल्क प्रदान की

जारही हैं तथा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था एवं प्रसव संबंधी समस्त जानकारी प्रदान की जार ही है.

Post a Comment

0 Comments