<सीए ट्रेजर हंट का आयोजन किया गया>

 



 


सीए ट्रेजर हंट का आयोजन किया गया


 


भारतीय सीए संस्थान की जयपुर शाखा ने सीए मैम्बर्स के लिये कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुये ट्रैजर


हंट का अयोजन  किया गया। जयपूर शाखा के चैयरमेन सी.ए अनिल कुमार यादव एवं सचिव सीए कुलदीप गुप्ता ने जानकारी


दि कि सीए मैम्बर्स एवं उनके परिवाजनों के लिये कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुये आज दिनांक 23.08.2020 को एक ट्रैजर हंट का अयोजन


किया गया जिसमें उनके लिये जयपुर की विरासत से जुड़े हुये ऐतिहासिक स्थलों को रखा गया। जिन्हे उन्हें अपनी गाड़ियों में रहकर ही रहस्यमयी ऐतिहासिक


स्थलों को खोजना था एवं साथ ही गाड़ियों को भी सजाना था। कार्यक्रम के अन्त में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


Post a Comment

0 Comments