< फ्रेंडशिप डे friendship day ज्यादातर यह सोचकर बनाया जाता है की लड़का और लड़की के बीच प्यार भरी दोस्ती बनी रहे>

 



 


 फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है यह दिन दोस्तों से अपने रिश्ते को मजबूत करने के रूप में


मनाया जाता है ताकि हमारी दोस्ती लंबी चले और रिश्ते सदैव खुशी से भरे रहे इस जमाने में दोस्त मिलना काफी कठिन है


ज्यादातर रिश्ते स्वार्थ से भरे हुए रहते हैं


 


लेकिन फिर भी सभी की जिंदगी में कोई एक दो लोग हैं से जरूर आते हैं जिनसे हम


अपने दिल की बात कर सकते हैं वही हमारे दोस्त कहलाते हैं इनसे फ्रेंडशिप डे के दिन अपने रिश्ते मजबूत करने के लिए


फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है भारत में  काफी जोर शोर से मनाया जाता है देखा जाए तो यह यह लड़के और लड़की के


बीच दोस्ती तक ही सीमित नहीं है इसमें हम एक लड़का दूसरे लड़के को लड़की दूसरे लड़की को अपना दोस्त मान कर


फ्रेंडशिप डे मनाते हैं


 


लेकिन ज्यादातर फ्रेंडशिप डे यह सोचकर बनाया जाता है की लड़का और लड़की के बीच प्यार भरी


दोस्ती बनी रहे इस रूप में ज्यादातर से मनाया जाने लगा है फ्रेंडशिप डे मैं हम दोस्तों को व्हाट्सएप पर मैसेज करते हैं देखा


जाए तो मैसेज बहुत सारे हैं


 


लेकिन फिर भी कुछ मैसेजेस हैं जिन्हें काफी पसंद किया जाता है कविता के रूप में चाहे डायलॉग


के रूप में चाहे किसी पिक्चर के scene के साथ अटैच किया हुआ कोई डायलॉग हो उसके रूप में हमेशा यही सोचते हैं कि


हमारा मैसेज ऐसा हो कि सामने वाले के चेहरे पर मुस्कान आ जाए यही अच्छे मैसेज की पहचान है 


 


यूनाइटेड  नेशंस 2011 में मनाना शुरू किया था यही लक्ष्य था कि लोगों के बीच देशो के बीच अलग-अलग प्रकार के समाजों के बीच


प्यार बना रहे शांति बनी रहे एकता बनी रहे इसलिए फ्रेंडशिप डे मनाया जाए यूनेस्को ने फ्रेंडशिप डे शांति के रूप में मनाना


शुरू किया फ्रेंडशिप डे फ्रेंडशिप बैंड बांधते हैं और एक दूसरे से गिफ्ट चेंज करते हैं और फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम


ईमेल पर अपने चाहने वालों को मैसेज करते हैं फ्रेंडशिप डे कोट्स हैं


friendship day messages in hindi


फ्रेंडशिप डे के मैसेज हिंदी में


मैं अपने फ्रेंड के साथ अंधेरे में चलने को भी तैयार हूं और वह रोशनी मुझे पसंद नहीं जहां मुझे अकेला चलना पड़ेगा


सच्चा मित्र वही है जो तुम्हारी फालतू बातों को भी बार-बार सुनने की ताकत रखता है


सच्चा फ्रेंड वही है जो मुसीबत के समय आपके साथ खड़ा रहे यदि आपने उसे बुलाया भी ना हो


दुनिया में कोई भी चीज उतनी महत्वपूर्ण नहीं लिखना एक सच्चे दोस्त की दोस्ती है


 


friendship gift for girl



  • Gift Hampers.

  • Personalised Cushions.

  • Chocolates.

  • Cakes.

  • Plants.

  • Soft Toys.


 


 


Post a Comment

0 Comments