NIGAM LAPARWAH-BIMARI KO BADAWA

जयपुर 
पिछले डेढ़ महीने से वार्ड 69 के बंजारा बस्ती के मेन रोड पर और आसपास के वार्डों की गलियों में चेंबर भरे हुए है और गंदा

पानी लगातार सड़कों पर बह रहा हैं अफसोस इस बात का है कि नगर निगम के कर्मचारी और जतिन मशीने आती हैं और खाना

पानी पूर्ति करके चले जाते हैं जनता की गाड़ी खाने का कमाई का खेल पिछले डेढ़ महीने से बंजारा बस्ती में चल रहा है डेढ़ महीने

में कई बार जतिन आई और चली गई मगर चेंबर ऐसे ही बहता रहा आलम यह हुआ के आसपास के कई घरों में लोग बीमार पड़े

हुए हैं जैसे खांसी,डेंगू मच्छर, पनप रहे हैं बुखार जैसी की बीमारी हो रही है निगम की लापरवाही की वजह से यहां भयंकर बीमारी

पैदा हो रही है पीपल्स ग्रीन पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नसीम अंसारी ने जब मीडिया को बुलाकर समस्या से अवगत कराया तो

जनता ने मीडिया को अपने दिल का दर्द बताया गंदगी और बदबू के बीच जीने को मजबूर बंजारा बस्ती की जनता निगम को कोस

रही है नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी आते हैं समस्या को देखते हैं खानापूर्ति करके चले जाते हैं डेढ़ महीने से यही हाल है

यहां तक के आदर्श नगर विधानसभा विधायक रफीक खान तक को समस्या से अवगत कराया गया मगर अभी तक समस्या का

हल नहीं निकला देखते हैं कि नगर निगम की आंखें कब खुलती हैं कब तक जनता यूं ही गंदगी और बदबू में जीती है।

Post a Comment

0 Comments