हरी भरी रहे धरती" एयरपोर्ट परिसर में किया पौधारोपण
जीवन में एक पौधा जरूर लगाएं : सांसद बौहरा
जयपुर। राजधानी के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे परिसर में हरी भरी रहे धरती संदेश के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया
गया। इस अवसर पर बतौर अतिथि जयपुर सांसद रामचरण बोहरा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नामित सदस्य नरेंद्र कुमार
हर्ष व जयपुर हवाई अड्डे के निदेशक विमानापतन जेएस बल्हारा सहित अनेक लोग मौजूद रहे। बोहरा ने अपने संदेश में कहा
कि हमें प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करने के साथ-साथ पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने के लिए अपने जीवन में कम से कम एक
पौधा जरूर लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधे हमें शुद्ध वायु तो देते ही हैं मनुष्यों के साथ-साथ सभी जीवो के जीने का भी
सहारा है। नरेन्द्र हर्ष ने कहा कि बगैर पेड़ों के पृथ्वी पर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। बलहारा ने भी कहा कि
निश्चित ही पौधे मानव जीवन की अमूल्य धरोहर है, इसका संरक्षण तथा संवर्धन बहुत जरूरी है। सभी ने यहां पौधारोपण किया
साथ ही परिसर के अधीनस्थों को पौधों को संरक्षित रखने की प्रेरणा दी।
0 Comments
please do not spam link