<डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच सचिन कुमार जैन को राजस्थान राज्य के प्रदेश प्रभारी नियुक्त>

 


 



 


डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच की वार्षिक बैठक में माननीय सुशील कुमार सरावगी (जिंदल), राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सी ए सचिन कुमार जैन को


राजस्थान राज्य के प्रदेश प्रभारी के पद पर नियुक्त किया। सचिन कुमार जैन कोरोना काल में भी देश की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाते हैं अतः यह नियुक्ति


की गई । वर्तमान समय में मंच विश्व गुरु बनने की दिशा में भारत के तेजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी के साथ आगे बढ़ रहा है मंच देश में आपदा के समय


नागरिकों की हर संभव सेवा अपने सदस्यों के सहयोग से करता है मंच के सभी सदस्य भारत सरकार के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का दायित्व निर्वहन करते


हैं सचिन कुमार जैन वर्तमान में आईसीएआई की केंद्रीय क्षेत्रीय परिषद के सदस्य हैं इससे पहले सचिन कुमार जैन वर्ष 2018 में आई सी ए आई के “अप्रत्यक्ष


कर समिति”, आई सी एम ए आई के “कराधान समिति” आईसीएसआई के जीएसटी कोर एडवाइजरी ग्रुप के सदस्य भी रहे हैं सचिन कुमार जैन ऐसे व्यक्ति हैं


जो भारत की तीनों प्रोफेशन संस्थाओं में कर संबंधी समितियों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं साथ ही सचिन कुमार जैन वर्तमान में इंपीरियल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड


इंडस्ट्री में सचिव हैं एवं जीएसटी समिति के चेयरमैन भी हैं साथ ही वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन के सी ए प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं


Post a Comment

0 Comments