< अयोध्या के नजदीक इस गांव में बरसी राम जी की कृपा>

 



 


राम मंदिर की भूमि पूजन के साथ राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो रहा है सरकार इस जगह को वेटिकन सिटी की तर्ज पर


विकसित करना चाहती है और एक विश्वस्तरीय स्थान बनाना चाहती है यहां पर टूरिज्म का भी काफी फायदा मिले और अध्यात्म


में की तलाश करने वाले लोगों को भी एक ही जगह काफी चीज देखने को मिले समझने को मिले और वह यहां पर दो-तीन दिन


कर इस जगह का पूर्णानंद ले  सके इसी   तर्ज पर मंदिर के अलावा भी चारों ओर अयोध्या विकसित की जा रही है इसी क्रम में


भगवान राम की विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति बनाई जा रही है जो चीन के भगवान बुद्ध की मूर्ति से भी ऊंची होगी


 


मूर्ति का निर्माण सरयू नदी के किनारे किया जा रहा है मूर्ति की ऊंचाई 251 मीटर होगी और यह है 50 मीटर ऊंचे बेस पर रखी


जाएगी इससे कुल मूर्ति की ऊंचाई 301 मीटर हो जाएगी जो विश्व में सबसे ऊंची मूर्ति होगी 


 


माझा  बरेटा गांव अयोध्या के नजदीक है और लगभग 3 किलोमीटर दूर है इस स्थान पर इस विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति का


निर्माण कार्य चालू है और जल्दी ही वहां पर इसकी स्थापना भी हो जाएगी उसके बाद इस गांव की कायापलट होना निश्चित


है क्योंकि लाखों की संख्या में भक्ति गण  वहां पर आएंगे जिससे कि व्यापार बढ़ेगा और एरिया में समृद्धि आएगी


 


 


Post a Comment

0 Comments