<अनुपमा भोजपुरी हीरोइन मरने से पहले बता गयी जिन्दिगी की हकीकत पढ़े और सबक ले >

 



 


अनुपमा ने कहा- नमस्ते। मैं अपनी बातें फेसबुक पर शेयर करने आई हूं। मैं प्रायः देखती हूं कि किसी की मौत हो जाती है, तो


लोग उसके बारे में बहुत सी बातें करने लगते हैं। जैसे कि अरे पहले कुछ बताया नहीं, बताते तो कुछ हल निकलता। कुछ तो


करते, कुछ तो होता। ये सब कहने की बात है।


कोई किसी की प्रॉब्लम सॉल्व नहीं करता है। आप खुद आजमा कर देखो। पहली बात तो यह है कि ऐसे कदम लोग तब उठाते


हैं, जब हर तरह से थक जाते हैं। दिमाग काम करना बंद कर देता है और कोई वक्त पर आकर खड़ा नहीं होता है, मदद नहीं


करता है। आप कभी किसी को आजमाकर देखो, बोल के देखो कि हमारी यह प्रॉब्लम है, यह वजह है, इसके चलते हम


आत्महत्या करने जा रहे हैं। आप मेरे दोस्त हो, इसलिए मैं आपको बताकर जा रही हूं। ताकि आप दुनिया को बता सको कि


उसका कारण यह है।


मैंने बहुत करीब से देखा है और समझा है इन बातों को कि जिसको आप अपना खास दोस्त समझकर बात शेयर करेंगे, वो


उसे सीधा न लेकर, उल्टा लेते हैं। वो यह कहते हैं कि आप यह मुझे क्यों बता रहे हो? मुझे क्यों सुना रहे हो? मुझे क्यों घसीट


रहे हो? अगर आपको कुछ हुआ तो मैं फंस जाऊंगा। उसके मरने के बाद वही लोग दुनियाभर में ढिंढोरा पीटते हैं कि यार


मुझे तो पता ही नहीं था। पता होता तो मैं यह करता, मैं वह करता।


जिसको आप बहुत खास दोस्त समझेंगे, वही दोस्त आपके ऊपर उंगली उठा देते हैं। दूसरी बात आप खुद को ऐसा बनाओ कि


आपके ऊपर हर कोई विश्वास करे, लेकिन आप कभी किसी के ऊपर विश्वास मत करना। ये सीख मैंने इस दुनिया में पाई है।


तीसरी बात है कि अपनी तकलीफें, अपनी प्रॉब्लम किसी से शेयर मत करो। किसी को अपना दोस्त मत समझो। कोई किसी


का दोस्त नहीं है। सब झूठे हैं, सब मक्कार हैं। आपकी बातों को मजाक बनाया जाएगा। आपकी हंसी उड़ाई जाएगी। दुनिया


में यही चीज होती है। मैंने ये सब बहुत करीब से देखा है। बहुत सारा अनुभव पाया है। इसीलिए मैं आज शेयर कर रही हूं।


जब आप किसी से फोन पर अपनी बात शेयर करेंगे तो उसे रिकॉर्ड करके एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में फॉरवर्ड किया


जाता है। ये सुनो, यह ये बोल रही थी। इस तरह से मजाक बनाया जाता है। आप किसी से दिल की बात शेयर करो, वह उसे


दस जगह पहुंचाता है कि ये देखो, यह ये बातें बोल रही थी। मतलब आप मरते वक्त भी अपनी बात किसी से शेयर करो तो


उस वक्त भी इंसान आपको नीचा दिखाने से, आपकी बेइज्जती करने से बाज नहीं आते हैं।


Post a Comment

0 Comments