श्रीगंगानगर,: दी चार्टेड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की श्रीगंगानगर, पाली व भरतपुर ब्रांचों के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को
सायं चार से छह बजे तक ऑनलाइन सीपीई मीटिंग का सफल आयोजन किया गयाआईसीएआई की श्रीगंगानगर ब्रांच के
चेयरमैन सी ए. सुनील सेतिया ने बताया कि सीपीई मीटिंग में चर्चा का विषय 'ट्रस्ट न्यू रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 'रखा गया था। इस
महत्वपूर्ण बैठक में भारतीय जनता पार्टी, जयपुर शहर के अध्यक्ष श्री सुनील कोठारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
उन्होंने कहा की चार्टर्ड एकाउंटेंट्स माननीय मोदी जी के भारत को आत्मनिर्भर बनाने के अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका रखते
है तथा भारत की अर्थव्यस्था की गति को बनाये रखने में योगदान करते है उन्होंने विस्तारपूर्वक प्रस्तुत विषय पर चर्चा की तथा
इंस्टीट्यट के इस प्रयास को सराहनीय बताया । इंस्टिट्यूट के रीजनल कॉउन्सिल सदस्य सी ए. सचिन कुमार जैन ने बताया की
कर व्यस्था के बारे में रामचरित मानस में भी कहा गया है की राम के बनवास के बाद जब भरत उनसे मिलने चित्रकूट पहुचे
तो राम जी ने उनसे पूछा की भरत क्या तुम धर्म अर्थ और काम के नियमो का पालन सही तरीके से कर रहे हो या नहीं इसी के
साथ ही उन्होंने ये उपदेश दीया की “अर्थ” का हस्तक्षेप “धर्म” में नहीं होना चाहिए और धर्म का अर्थ में श्रीगंगानगर ब्रांच के
सचिव सी ए. प्रतीक गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में जयपुर के सी ए. जगदीश सोमानी ने स्पीकर के रूप में सबको ट्रस्ट एवं
अन्य प्रकार से नॉन प्रॉफिट आर्गेनाईजेशन के कराधान के तरीके एवं उनका रजिस्ट्रेशन करवाने के सन्दर्भ में व्याख्यान दिया
तथा मोडरेटर सी ए. आकाश जैन ने पुरे कार्यक्रम का सन्चालन किया एवं अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम संयोजक के
रूप में श्रीगंगानगर ब्रांच के चेयरमैन सीए सुनील सेतिया,पाली ब्रांच के चेयरमैन सीए दिनेश गोलछा, भरतपुर ब्रांच के
चेयरमैन के.के.गुप्ता बैठक में मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में पाली, भरतपुर एवं श्रीगंगानगर जिलों के सी ए. सदस्यों ने भाग
लिया
0 Comments
please do not spam link